खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने गुरुवार देर शाम पिपरा घाट पुल निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण की धीमी प्रगति पर कड़ा असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पुल निर्माण निगम को संबंधित संवेदक के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए रैंप निर्माण की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया। सतघरा पंचायत में नल जल योजना का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि निजी भूमि विवाद के कारण योजना का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इस पर उन्होंने बीडीओ को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही बाबूबरही सतघरा सड़क की जर्जर स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया। राजकीय मध्य विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय एवं संस्कृत उच्च विद्यालय, सतघरा का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद किया और शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने विद्यालयों की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार, रसोइयों का मानदेय अविलंब भुगतान, मीना मंच व छात्र संसद के गठन का निर्देश दिया। संस्कृत उच्च विद्यालय में शिक्षक व छात्रों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने भवन व भूमि के उपयोग से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
पंचायत सरकार भवन, खुटौना का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र संगठन-2 को इसका हस्तांतरण पंचायती राज विभाग को शीघ्र कराने के निर्देश दिए। कारमेघ पश्चिमी पंचायत सरकार भवन की निर्माण गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। लौकही प्रखंड स्थित गौ सदन के सीमांकन एवं चारदीवारी निर्माण के लिए बीडीओ व सीओ को तत्काल कारवाई करने का आदेश दिया गया।
इसके अलावा, प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र की भूमि का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अग्रेतर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को क्षेत्रीय भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है, ताकि उन्हें समयबद्ध और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जा सके।