खबर दस्तक
खुटौना/मधुबनी :
भारत-नेपाल सीमा स्थित जिले के लौकहा एसएसबी चेकपोस्ट पर शुक्रवार की सुबह रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूली बच्चियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति सम्मान और भाईचारे का संदेश दिया। निजी विद्यालय की दर्जनों छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ चेकपोस्ट पहुंचीं और परंपरागत तरीके से जवानों को राखी बांधी। इस दौरान बच्चियों ने जवानों के ललाट पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र व सुरक्षा की कामना की। एसएसबी के जवानों ने भी इस गेस्चर से भावुक होकर बच्चियों का आशीर्वाद दिया और देश की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात रहकर वे सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा ही नहीं करते, बल्कि यहां के लोगों की सुरक्षा और भरोसे को भी कायम रखते हैं। मौके पर मौजूद एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अवसर सैनिकों को घर-परिवार की याद तो दिलाते हैं, लेकिन साथ ही उन्हें यह एहसास भी कराते हैं कि पूरा देश उनका परिवार है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और बच्चियों के इस पहल की सराहना की।