खबर दस्तक
मधेपुर/मधुबनी
मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के फटकी गांव स्थित लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुट्टी धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 31वें अंचल-सम्मेलन का आयोजन किया गया। अपराह्न तीन बजे झंडोत्तोलन के साथ सभा का शुभारंभ हुआ। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने झंझारपुर को जिला बनाने, मधेपुर को अनुमंडल बनाने तथा भेजा को प्रखंड बनाने की मांग की।
किसानों की माली हालत पर चर्चा करते हुए जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की। वहीं मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर साजिश के तहत दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों का नाम हटाने पर रोक लगाने की मांग को जोर शोर से रखा। देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही पर लगाम लगाने, सभी बेघरों को आवास एवं सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल वास की भूमि एवं आवास देने, मनरेगा में न्युनतम दैनिक मजदूरी 600 रुपए करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में गृह निर्माण हेतू पांच लाख रूपये देने एवं आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार लूट-खसोट पर रोक लगाने, सभी पेंशनधारियों को 3000 रुपए मासिक पेंशन देने, किसानों को 10000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने, सहित अन्य प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ आंदोलन को तेज करने लिए भाकपा के संगठन को धारदार बनाने पर जोर दिया गया।
इस सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य एवं झंझारपुर विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी कॉमरेड राम नारायण यादव ने कहा कि बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार की जनविरोधी कारवाई के खिलाफ भाकपा संघर्ष करती आ रही है।
इस सभा को जिला सचिव मिथिलेश झा, राजश्री किरण, सूर्य कुमार महतो, उपेंद्र सिंह, मदन कुमार मिश्र, पंकज कुमार झा, गोविन्द मिश्र, उमेश राम, राजीव कुमार झा, जनक सदाय, गंगा राम महतो, परवेज आलम, अनिल कुमार झा पप्पू सहित अन्य ने संबोधित किया।