- आगामी 18 अगस्त को पटना में किसान न्याय सम्मेलन में अधिक-से-अधिक पहुंचने की अपील
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास के किसनीपट्टी पावर ग्रिड के समीप एक निजी विवाह भवन में बुधवार की शाम राजद किसान प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ झंझारपुर जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 18 अगस्त को पटना के बापू सभागार में प्रस्तावित किसान न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक संख्या लोग पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनावें और किसानों के साथ हो रहे समस्याओं पर चर्चाएं करेंगे।
बैठक में पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, राजद झंझारपुर जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव, अनिल लोहिया रवि रंजन कुमार राजा, राजकुमार यादव, अंजार अहमद, चुल्हाई कामत, प्रखंड अध्यक्ष डॉ धनवीर यादव, उमेश यादव, अरुण चौधरी, राजद जिला प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार यादव, शत्रुध्न कुमार यादव, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रामाशीष यादव, रामदुलारी भारती, देवकुमार मंडल, चन्द्र नारायण यादव सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।