खबर दस्तक
मधुबनी :
पूर्व राज्यपाल एवं केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मल्लिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राजद के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हनुमान प्रसाद राऊत ने कहा कि उनके निधन से किसानों के हितैषी एवं अन्याय के खिलाफ मुखर वार्ताओं में से एक नेता का अभाव देश को हमेशा महसूस होता रहेगा। श्री राऊत ने कहा है कि उनके निधन पर भाजपा मोदी सरकार के द्वारा उन्हें राजकीय सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वो हकदार थे। राऊत ने सरकार के इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि इससे मोदी शाह की ओछी मानसिकता उजागर हो गया। निजी दुश्मनी के चलते जिस तरह से परम्परा और प्रोटोकोल को चकनाचूर किया है। इतिहास उसे कभी माफ नहीं करेगा। मोदी-शाह ने जो काम किया है, वह कल उनके साथ भी हो सकता है, जब वो सत्ता में नहीं रहेंगे।