खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत वर्तमान में प्रारूप सूची प्रकाशनोपरांत दावा, आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है। ऐसे में अब तक के कार्यों के संबंध में जानकारी साझा करने हेतु आयोग के निर्देश पर 32-बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 374 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ एवं बीएलए के साथ संयुक्त बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में बीएलओ द्वारा प्राप्त दावा आपत्ति के संबंध में सभी को अवगत कराया गया तथा अनुरोध किया गया कि जिस योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता प्रारूप सूची में दर्ज नहीं है, वे प्रपत्र 6 के माध्यम से अपना आवेदन जमा करें। अगर किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम भूल बस मतदाता सूची में अंकित हो गया है, तो ऐसे में प्रपत्र 7 के माध्यम से उनका नाम विलोपन हेतु आवेदन करें। नाम में सुधार हेतु प्रपत्र-8 के माध्यम से आवेदन जमा करें। बीएलओ द्वारा सभी बीएलए को बताया गया कि प्रपत्र के साथ अग्रसारण पत्र अवश्य लगावें। बीएलओ के द्वारा बिना दस्तावेज के गणना प्रपत्र जमा करने वालों को तत्काल दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर बीएलओ के अतिरिक्त सभी मतदान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।