- गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा
खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसीयोना धंकार टोला पुरानी कमला पुल समीप चार दिन से लापता 25वर्षीय युवक अनिल मलिक शव बरामद होते ही गाँव मे मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक युवक का मूलतः नेपाल के रहने वाला था। मृतक के पिता का नाम-स्व. नरेश मलिक है।
मृतक बचपन से नानी के गाँव राजनगर धंकार टोला मे रहता था, जहां मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करता था। मृतक अपनी माता रीता देवी साथ अपने नानी के घर ही रहता था।
मृतक युवक चार दिन पहले नानी के घर निकला था, पर वहाँ नहीं पहुँचने पर एवं देर रात होने पर घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। गुरुवार की सुबह पुरानी कमला नदी पुल समीप पानी मे शव उपलाया। जब दुर्गन्द बदबू आने से स्थानीय लोगो को आशंका हुई कि कुछ मरा पड़ा है। पास जा कर जब ग्रामीणों ने देखा, तो पता चला एक युवक की लाश है। मृतक की पहचान लापता युवक अनिल मलिक के रूप में हुई।
मृतक युवक अनिल मलिक,उम्र-25वर्ष,पिता का नाम-स्व. नरेश मलिक,घर-करहिया पूर्वी धंकार टोला कशीयौना के रूप मे हुई है। घटना की सुचना मिलते राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकाश कुमार, मेघा कुमारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे, जहाँ कमला नदी से शव अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर भेज दिया है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि परिजन से पूछताछ करने क्रम बताया की मृतक अनिल मलिक को विगत दो वर्षो से मिर्गी का बीमारी था। मृतक की शरीर पर किसी प्रकार को खरोच नहीं था।
परिजन के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया, इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज आगे कारवाई की जाएगी। हालांकि मौके पर फॉरेनसिक टीम प्रियंका कुमारी के साथ पहुँच घटना की गहन जांच कर रही है।