खबर दस्तक
कैमूर :
कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत मरहिया मोड़ पर मिलन लान में जनसुराज पार्टी के रामगढ़ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी पूर्व डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व मे बिहार बदलाव को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया, जहां पर पूर्व डीएसपी राजवंश सिंह ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला।
राजवंश सिंह ने अपने संबोधन में नीतीश सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि,”बिहार में विकास सिर्फ कागजों पर हुआ है, धरातल पर कुछ भी नहीं बदला।” उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है और युवाओं को न तो रोजगार मिल रहा है और न ही भविष्य की कोई गारंटी है।
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता बदलाव के लिए कमर कसे और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज़ बुलंद करे।
सभा में वक्ताओं ने सरकार की नीतियों, शराबबंदी की विफलता, किसान उपेक्षा और जनहित योजनाओं के लचर क्रियान्वयन को लेकर भी तीखा प्रहार किया।
वही जनसुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ की राजनीति में जो परिवारवाद चरम सीमा पर है, उस कोढ़ को मिटाने के लिए जनसुराज पार्टी ने कमर कस ली है। चाहे जिसे भी टिकट मिलेगा, हम सभी लोग एक जूट होकर रामगढ़ में जनसुराज पार्टी को जीत दिलाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और बदलाव के संकल्प के साथ किया गया।