खबर दस्तक
कैमूर :
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 1 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया गया है। इसके बाद कैमूर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए मतदाता सूची ड्राफ्ट में यदि किसी प्रकार की मतदाताओं के विवरणी में गलती है, तो इस संबंध में मतदाता 1 सितंबर तक दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं इसको लेकर जारी किया गया है। कोई मतदाता छूट नहीं इसके लिए वीगत दो अगस्त से 1 सितंबर तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है।
इस बाबत कैमूर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं अन्य लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अपील किया है।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद नई मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है।