खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल खजौली का 30वां अंचल सम्मेलन स्थानीय किसान भवन,खजौली के सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया।
पूर्व मुखिया जालेश्वर ठाकुर एवं जुगल राम की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि आज भाकपा के पुराने संघर्ष व आंदोलन के दिन को पुनः याद करने एवं उसी अनुरुप पुनः आंदोलन करने की जरुरत है। आज जन उपयोगी सभी योजनाओं को बन्द करने की साजिश की जा रही है।
मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून सहित किसानों के लिए शुरु बीमा योजना को बंद करने की केन्द्र सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है। एनडीए की सरकार में महिला, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सभी असुरक्षित हैं। इस दौरान संगठन को मजबूत करने, भूमिहीनों को पांच डिसमल बास योग्य जमीन दिलाने, वर्षों से बसे लोगों को बासगीत पर्चा दिलाने, पर्चा धारियों को दखल दिहानी के लिए आंदोलन तेज करने पर भी चर्चा की गई।
सम्मेलन को राष्ट्रीय परिषद की सदस्य राजश्री किरण, जयनगर अंचल मंत्री राजनारायण बनरैत, अंचल मंत्री सूर्य नारायन महतो ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर प्रमोद झा, अमीना खातून, विनोद यादव, रामउदगार पासवान, राज कुमार पासवान, राम कुमार मंडल, फूलदेव मंडल, सुनील यादव, उचित दास, रामकुमार सिंह, रामा वतार पासवान आदि उपस्थित थे।