खबर दस्तक
मधुबनी/ जयनगर:
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित डॉ. धर्मराज राम ने डी.बी. कॉलेज, जयनगर में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य के रूप में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार द्वारा उन्हें पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में दर्जनों आम के वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
अपने प्रथम संबोधन में डॉ. धर्मराज राम ने कहा कि“कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़, समावेशी और गुणवत्तापरक बनाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से मैं इस संस्थान को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु निरंतर कार्य करूंगा।”
इस मौके पर छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से डॉ. राम का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि “महाविद्यालय को प्रगति की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए डॉ. राम जैसे अनुभवी प्रधानाचार्य का आगमन निश्चित रूप से प्रेरणादायक है। छात्र हितों के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे और हर सकारात्मक पहल में प्रधानाचार्य का सहयोग करेंगे।”
अभाविप की ओर से विवेक पूर्वे, अमर सिंह, रौनक कुमार, आलोक कुमार, ललित, कृष्णा, अमित भंडारी, अंजलि शर्मा सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने स्वागत में भाग लिया।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि“शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए हम प्रधानाचार्य के साथ पूर्ण निष्ठा से सहयोग करेंगे।”
वहीं, अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने इसे महाविद्यालय के लिए “सौभाग्यपूर्ण क्षण” बताया और डॉ. राम के अनुभव व नेतृत्व की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य में अरुना देवी, रंजीत कुमार, विनय कुमार भूषण, अश्विनी कुमार, मुकुंद कुमार एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण में
डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह, ओम कुमार सिंह, डॉ. अरविंद राय, डॉ. राजेश ठाकुर, डॉ. श्यामरूप चौधरी, डॉ. रामप्रवेश निराला, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. मुकुल वर्मा, डॉ. रंजना, डॉ. आनंद राज, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. परशुराम सिंह, डॉ. मदन पासवान, डॉ. भोलानाथ ठाकुर, डॉ. ज्योति प्रकाश, डॉ. मशरूर सोघरा, एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों में कृष्णानंद झा, आलोक झा, अभिषेक झा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।