खबर दस्तक
दरभंगा :
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा में अपने पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) के नेतृत्व में आयोजित पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित, विचारोत्तेजक और निर्णायक छात्र आंदोलन बुधवार को किया। यह आंदोलन केवल मांगों की एक सूची नहीं थी, बल्कि वर्षों की उपेक्षा और एमएसयू की कुशासन के खिलाफ छात्र समुदाय के गुस्से की अभिव्यक्ति थी।
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से होते हुए सैकड़ो छात्र एमएसयू के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन पहुंचे, तब तक वहां हजारों की भीड़ जमा हो गयी थी। यह रैली एक विशाल सभा में तब्दील हो गई, जहां एमएसयू के शीर्ष नेताओं और आम छात्र प्रतिनिधियों ने एक के बाद एक अपने विचार रखे।
मौके पर एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधाभूषण राय ने कहा कि हमारा संकल्प छात्रों को न्याय दिलाना है। यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए है।
वहीं, मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि मिथिला के युवाओं को आंदोलन से डराने की कोशिश अब नहीं चलेगी। एमएसयू के छात्र शांतिपूर्वक अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन को इन मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए।
वहीं, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अनीश चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर कुलपति पंद्रह दिनों के भीतर छात्र प्रतिनिधियों के साथ संवाद नहीं करते हैं, तो अगला कदम कुलपति के आवास की अनिश्चितकालीन घेराबंदी होगा।
वहीं, डी.बी. कॉलेज जयनगर के शशि सिंह उर्फ़ राजा ने कहा किहम अपने अधिकारों की बात कर रहे हैं और यह अधिकार हमें संविधान ने दिया है। आज हम सैकड़ो छात्रों के साथ जयनगर से चल कर इसमें शामिल होने को आये हैँ।
प्रदर्शन के दौरान कुछ मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सकारात्मक संकेत मिले, लेकिन कुलपति की अनुपस्थिति और संवादहीनता से छात्र नाराज हो गये।
छात्रों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दिन विश्वविद्यालय प्रमुख की अनुपस्थिति छात्रों का अपमान है।
इस आंदोलन में संगठन के रजनीश प्रियदर्शी, प्रियंका मिश्रा, अर्जुन दास, शशि सिंह उर्फ़ राजा, आदर्श राय, आदर्श मिश्रा, अनीश कर्ण, इंद्र कुमार राज, प्रतीक सत्संगी, पिंटू यादव, सूरज ठाकुर, सोनू मेहता, रिमझिम कुमारी, मुस्कान कुमारी, आनंद कुमार, कुंदन भारती, अंकित, विश्वनाथ, किशन, कृष्ण मोहन, सुमित, अमित समेत हजारों युवा इस आंदोलन में शामिल हुए।