:
बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध डबल इंजन सरकार के सिर चढ़कर बोलता है : मनोज
खबर दस्तक
मधुबनी :
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी, बिस्फी अंचल लोकल कमिटी द्वारा बिस्फी विद्यापति चौक से माकपा का जुलूस जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन कर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता सुनिल पासवान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध डबल इंजन सरकार के सिर चढ़कर बोल रहा है।
बिहार में सरकार नाम का कोई चीज नहीं बचा।बिहार में नीतीश कुमार को भाजपा वाले हाइजैक कर लिया है और नितीश कुमार भाजपा के गोद में खेल रहे हैं। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर तिखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार का हालात सबसे ज्यादा खराब है वगैर रिश्वतखोरी के कोई कार्य नहीं हो पाता। सीएजी ने अपने रिपोर्ट में डबल इंजन सरकार के भ्रष्टाचार के करतूत उजागर कर दिया है। नीतीश कुमार और मोदी 70 हजार करोड़ रुपए डकार लिए। उन्होंने कहा यह पैसा जनता का था, जो दोनों मिलकर चंपत कर लिए। मधुबनी के लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। किसानों के खेती चौपट हो गया। पीने के लिए पानी का कोई व्यवस्था नहीं और बिहार में जनता के पैसों को लूट खसोट किया जा रहा। अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार जनता सब समझ चुकी है, कि इस डबल इंजन सरकार को बिहार के जनता उखाड़ फेंकेगी।
सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य बाबू लाल महतो ने कहा कि बिस्फी प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, सभी पंचायत में मुख्यमंत्री नल-जल योजना को चालू करने, सुखे हुए चापाकल को चालू करने और नया चापाकल लगाने, 38 पंचायत समिति में बराबर विकास की हिस्सेदारी और प्रमुख के मनमानी पर रोक लगाने, प्रति एकड़ 25 हजार रुपए किसानों को देने, और सभी तरह के किसानों को ऋण माफ करने, 90% की छूट पर कृषि उपकरण मुहैया कराने, भूमि सर्वे से पहले किसानों को सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने, सभी भूमिहीन परिवारों को दस डिसमिल जमीन का पर्चा देने की मांग किया।
इस सभा को सीपीएम जिला कमिटी सदस्य विन्दु यादव, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, ललित कुशवाहा, अरुण कुमार, लालू प्रसाद, सीताराम यादव, केवल मुखिया, रासबिहारी यादव, रामदेव साहू सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।