- समाजसेवी, अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षविद एवं शहरवासी हुए शामिल
खबर दस्तक, मधुबनी
रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग की वार्ड में भर्ती प्रस्वोत्तर माताओं के लिए साड़ी एवं नवजात शिशुओं के लिए कपड़ा, मालिश करने का तेल, साबुन और खिलौना का वितरण किया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ० हरेंद्र कुमार, समाजसेवी कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी एवं शिक्षाविद मौजूद थे। रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ० के०के० दास ने कहा कि लोगों की सबसे बुनियादी सुविधा है स्वास्थ्य, इसके लिए समाज के हर क्षेत्र के लोगों को आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग में कई अच्छे कार्य किए जा रहें हैं, लेकिन जहाँ कोई कमी है, उसे समाजसेवियों व जनप्रतिनिधि को भी दूर करना चाहिए। रोटरी सदस्य ने कहा कि व्यवस्था पर आरोप लगाना आसान बात है, लेकिन व्यवस्था की कमी को दूर करना मुश्किल। वही सिविल सर्जन डॉ० हरेंद्र कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम एवं अन्य इस तरह की संस्था से सहयोग मिलने पर हमलोगों का भी मनोबल बढ़ता है।
मौके पर कार्यक्रम में रोटरी क्लब मधुबनी के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर के०के० दास, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर माला कुमारी, रोटेरियन डॉ० कौशल कुमार भारती, रोटेरियन प्रशांत कुमार, रोटेरियन अजय धारी सिंह, रोटेरियन गोपी बुबना, रोटेरियन डॉ० प्रभात कुमार, रोटेरियन डॉक्टर महेश कुमार, रोटेरियन निशा कुमार, रोटेरियन सीमा पाण्डेय, रोटेरियन एस०एन० लाल, रोटेरियन डॉ० रागिनी, रचना गुप्ता, रोटेरियन डॉक्टर कवि शंकर आदी ने विशेष रूप से भाग लिया।