खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में पंचायत समिति खजौली की सामान्य बैठक स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से प्रखंड क्षेत्र को सुखार क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव दिया, जिसे सदन से सर्वसम्मति पारित कर दिया।
वहीं, चन्द्रडीह पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मंडल ने जिले में पीएचईडी विभाग के एक ही संवेदक होने के कारण नलजल योजना का प्रखंड क्षेत्र में सुचारु रुप से संचालन नहीं होने तथा इसकी मरम्मति ने नाम पर राशि का बंदरबांट किये जाने का मामला उठाया। उन्होने चन्द्रडीह पंचायत के वार्ड चार एवं पांच के बीच झूलती हाई टेंशन तार से आमजन को हो रही परेशानी का मामला भी उठाया।
वहीं मुखिया दतुआर पंचायत के मुखिया बबलू महतो ने पंचायत के वार्ड नौ में राजकीय नलकूप का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बावजूद नहीं बदले जाने तथा पंचायत सरकार भवन तक वायरिंग कर विद्युत पहुंचाने की मांग की।
खजौली पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र कुमार सिंह ने भी पंचायत के वार्ड दस एवं ग्यारह में झूलती तार से लोगों को हो रही परेशानी का मामला उठाया।
वहीं, चतरा गोबरौरा दक्षिण पंचायत के पंसस पप्पू कुमार ने पंचायत के वार्ड एक से 13 तक सिंचाई के लिए विभाग द्वारा कहीं भी पोलिंग नहीं किये जाने का मामला उठाया।
मौके पर बेंता ककरघट्टी पंचायत के मुखिया श्रीमोहन झा ने भी पंचायत के वार्ड 13 में झूलती हाई टेंशन तार से हो रही परेशानी का मामला उठाया।
सदन में उपस्थित विद्युत विभाग के प्रतिनिधि ने विद्युत से संबंधित सभी मामलों पर यथोचित कारवाई की बात कही।
वहीं मुखिया जय प्रकाश मंडल, श्रीमोहन झा, बबलू महतो सहित अन्य सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा देय पांच किलो अनाज के बदले उन्हें चार किलो से भी कम अनाज देने का मामला उठाया।
इस बाबत एमओ प्रणव प्रकाश ने मामले की जांच करने की बात कही।
वहीं, मुखिया जय प्रकाश मंडल ने आरटीपीएस काउंटर से अनावश्यक रुप से जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र को निरस्त किये जाने तथा बीएलओ बेचन राम द्वारा मतदाता के घर गए बिना ईएफ को भर दिये जाने का मामला उठाया। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ लवली कुमारी ने उठाए गए सभी मामलों पर समुचित कारवाई की बात कही।
इस बैठक में प्रमुख कुमारी उषा, उप प्रमुख गुलशन आरा, बीपीआरओ हेम नारायण महतो, प्रभारी बीईओ हितेश भार्गव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ज्योतेंद्र नारायण, पशुपालन पदाधिकारी मनीष कुमार, मनरेगा पीओ श्वेता कुमारी, एमडीएम बीआरपी अनिल मंडल, कृषि सामान्य विद्यासागर सिंह, लिपिक रमेश कुमार, आशीष देव, रूपा कुमारी, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे।