खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
इंडिया गठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने जलापूर्ति सहित विभिन्न मांगो को लेकर मिथिलेश कुमार चौधरी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर यादव की अगुवाई में गुरुवार को एकदिवसीय धरना स्थल पर धरना दिया।
वहीं राजद नगर अध्यक्ष गैसुद्दीन, सीपीआई के अंचल अध्यक्ष रामधनी झा, शैलेंद्र मोहन ठाकुर, हैदर अली ने अनुमंडलाधिकारी को को छ: सूत्री मांगो से संबधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें खासकर भू-गर्भ, जलस्तर की कमी से उत्पन्न पेय जल संकट को लेकर आक्रोश देखा गया। आंदोलनकारियों ने पंचायत एवं नगर क्षेत्र में नल-जल योजना चालू नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही। वहीं बेनीपुर को संपूर्ण सुखार क्षेत्र घोषित करने, किसानों का बिजली बिल माफ करने सहित अन्य मांगों को शामिल किया गया था।