खबर दस्तक
कैमूर :
कैमूर जिला पुलिस ने भभुआ सुवरा नदी पुल के पास से 89 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बेगूसराय जिला वर्ग के एक सिपाही के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, साथ ही पुलिस लिखे एक स्कॉर्पियो को जब्त किया।
इस मामले पर कारवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं, इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्कॉर्पियो से तस्कर शराब लेकर उत्तर प्रदेश से भभुआ की ओर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस के द्वारा भभुआ सुवरा नदी के पास रात्रि 11:30 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जहां एक पुलिस लिखे सफेद रंग की स्कॉर्पियो को चैनपुर की तरफ से भभुआ की ओर आते देखा गया।
जहां पुलिस को अपनी ओर आता देख स्कॉर्पियो पर सवार सभी तीन लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है, दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों में खगड़िया जिला के मुफ्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी मुनील सिंह का पुत्र विद्याचरण बताया जाता है, जो वर्तमान में बेगूसराय जिला में पुलिस बल में सिपाही है।
वहीं, दूसरा बेगूसराय जिला के नाथकोठी थाना क्षेत्र के महेश्वरा गांव निवासी जय जयराम के पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है, जिनके पास से विभिन्न प्रकार के 89लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं स्कॉर्पियो पर भी पुलिस लिखा हुआ है जिसके आड़ में यह लोग शराब का तस्करी कर रहे थे, जिसका भी जांच किया जा रहा है।
वहीं जब कैमूर पुलिस के द्वारा बेगूसराय डीएसपी से सिपाही के बारे में बात किया गया तो उनके द्वारा सिपाही का करेक्टर खराब बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह भी पता कर रही है कि यह लोग शराब लेकर कहा जा रहे थे और कब से इस तरह का काम कर रहे हैं पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।