खबर दस्तक
मधुबनी/लखनौर :
मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच शिक्षा विभाग द्वारा टैब का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद के नेतृत्व में धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर परिसर में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम पर धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. अली, परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर के प्रधानाध्यापक सुरेश यादव, मध्य विद्यालय बेलही के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन सुमन, मध्य विद्यालय तमुरिया के प्रधानाध्यापक सरोज कुमार तथा मध्य विद्यालय उमरी के प्रधानाध्यापक अनवार अहमद सहित कई अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे, जिन्हें टैब सौंपे गए।
बीईओ महेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के कुल 125 विद्यालयों में से अब तक 121 विद्यालयों को टैब प्रदान किए जा चुके हैं, शेष चार विद्यालयों को भी शीघ्र टैब उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रखंड के पाँच उच्च विद्यालयों को छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार तीन-तीन टैब दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टैब का उपयोग विद्यालयों में छात्र-शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने, विद्यालय संचालन की जानकारी ऑनलाइन भेजने और डिजिटल शैक्षणिक सामग्री के उपयोग हेतु किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
बीईओ ने उम्मीद जताई कि इस पहल से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी, गुणवत्ता में सुधार होगा और डिजिटल शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्र में भी नया आयाम मिलेगा।