खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर निगम के द्वारा संचालित नलजल योजना से मोटर जोड़कर पानी भरने वाले लोगों को जल्द मोटर खोल लेने का निर्देश दिया गया।
नगर निगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि कई वार्ड में नल जल योजना में मोटर लगाकर लोग पानी का उपयोग कर रहे है, जिसके वजह से आम लोगों को पानी के लिए दिक्कत हो रहा है।
मेयर श्री राय ने कहा जो उपभोक्ता नलजल योजना से मोटर जोड़कर पानी का उपयोग करते है, अगर निरीक्षण में पकड़े जाएंगे, तो उनको पानी पहले बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद पानी चोरी करने के इल्जाम में उनको दंडित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले लोगो को समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दिया जा रहा है, जल्द ही इसको लेकर एक टिम का गठन किया जाएगा, जो प्रत्येक वार्ड में जाकर इसका निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण में वीडियो बनाकर देने के बाद नगर निगम प्रशासन उस पर कारवाई करेगा।