48 घंटे शेष, 11472 मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा करना बाकी : एसडीएम चंदन झा
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंदन कुमार झा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के निमित्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक आयोजित किया।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 36-मधुबनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 3,65,809 निर्वाचक में 3,27,880(89.63%) निर्वाचकों का भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ, जिसे बीएलओ द्वारा एप के माध्यम से डिजिटलाइज कर दिया गया है।
शेष अप्राप्त गणना प्रपत्र में बीएलओ द्वारा 9599(2.62%) निर्वाचकों को मृत, 11436(3.13%) निर्वाचकों को अनट्रेसेबल, 11292(3.09%) निर्वाचकों को स्थायी रूप से स्थानंतरित तथा 3008 (0. 82%) निर्वाचकों को दोहरी प्रविष्टि मार्क किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शेष अन मार्कड निर्वाचकों कि सूची उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को हस्तगत कराई गयी। सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि कोई मतदाता गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने से छूट गये हों, तो उनका गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं. ताकि ससमय गणना प्रपत्र को अपलोड किया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में कुल 88 प्रतिशत गणना प्रपत्र प्राप्त हुए जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 90.5 प्रतिशत गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं।
विदित हो कि गणना प्रपत्र भरने कि अंतिम तिथि 26 जुलाई है। 1 अगस्त को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। किसी योग्य निर्वाचक का नाम यदि प्रारूप प्रकाशन में नहीं शामिल होता है, तो दिनांक 1 अगस्त से 1 सितंबर तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ के समक्ष अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त दावा आपत्ति का विधिवत निष्पादन दिनांक 25 सितंबर तक करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में बीएलए द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए सभी दलों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया गया।
इस बैठक में भूमि सुधार उप-समाहर्ता उपेंद्र ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर मधुबनी दिवाकर चौधरी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस के विनय झा, राजद के संजय कुमार, एलजेपी(आर) के प्रतिनिधि आदित्य नंदन, सीपीआई(एम) के दिलीप कुमार झा, जनता दल यूनाइटेड के भरत चौधरी, रजा अली, आरएलजेपी के शैलेन्द्र कुमार, आम आदमी पार्टी के सुबधा यादव आदि उपस्थिय थे।