खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा संभावित विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के आलोक में हाइ स्कूल शंभुआर, आर.एन. कॉलेज, पंडौल, कामेश्वर हाई स्कूल, पंडौल स्थित डिस्पैच सेंटर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर पर स्थापित की जानेवाली व्यवस्थाओं को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया एवं उन्हें कई आवश्यक दिशा निदेश भी दिए।
उक्त अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन, उप पदाधिकारी प्रशांत शेखर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आदि उपस्थित थे।