- ग्रामीणों ने फोन कर वन रेंजर्स की टीम को बुलाया
खबर दस्तक, कैमूर
कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अटरिया गांव में अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की रेंजर्स टीम ने एक जहरीले सर्प को जिंदा व सकुशल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए। मिली जानकारी के अनुसार अटरिया गांव के रहने वाले ग्रामीण नंदलाल गोंड के दरवाजा के बाहर एक जाल में फंसा हुआ जहरीला सर्प दिखाई दिया। वहीं सर्प देखने के बाद नंदलाल गोंड ने सावधानी बरतते हुए वन विभाग को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद आधे घंटे के भीतर ही वन रेंजर्स की टीम अटरिया गांव पहुंची, जहां जहरीला सर्प को जिंदा व सकुशल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई। इधर सर्प को देखने के लिए गांव के लोग भी काफी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। ग्रामीण नंदलाल गोंड ने बताया कि पिछले वर्ष भी सावन के महीना में दो सर्प को रेस्क्यू करवाया गया था और इस वर्ष भी सावन महीना में हीं घर के बाहर सर्प दिखाई दिया जिसको वन रेंजर्स की टीम बुलाकर रेस्क्यू करवाया है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल