खबर दस्तक
मधुबनी डेस्क :
बीपीएससी द्वारा आयोजित हेड मास्टर पद के लिए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद शिक्षकों ने अपनी पदस्थापना पत्र मिलते ही अपने-अपने विद्यालयों में योगदान करने की सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में हेड मास्टर की पद स्थापना कि गई है।
पहले नियोजित शिक्षक ही प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे, अब स्थाई रूप से विद्यालय मे प्रधानाध्यापक के रूप में मिल चुका है। प्राथमिक विद्यालय हिंदी परसौनी में उमेश दास, प्राथमिक विद्यालय नवटोली परसौनी में संतोष शर्मा, गेनौर में सुशील साह, उसराही में मुकेश कुमार, एनपीएस घेपुरा में गौरी शंकर, इस्लामपुर में बृजेश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय औसी बभंनगमा उत्तरीे मे मोहम्मद जियाउद्दीन, योगदान किया।
मौके पर बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि हेड मास्टर के रूप में कार्यभार संभाल लेने के बाद जिन शिक्षकों को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई है, वे मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में निर्धारित क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे। विशेष पुनरीक्षण कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास ठाकुर, उपाध्यक्ष नूर आलम, अबरार अहमद, पवन कुमार, फैयाज अनवर, राहुल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।