खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर में हो रहे लगातार गिरावट के कारण मधुबनी डिवीजन के सभी 11 प्रखंडों में पानी की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। पानी की समस्या के समाधान को लेकर मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को जल्द से जल्द लोगो को पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा मंगलवार को सभी 11 प्रखंडों में दो हजार लीटर पानी टैंक से में नल को लगाकर भेजा गया।
इस बाबत कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि मधुबनी डिविजन के तहत पड़ने वाले सभी 11 प्रखंडों में पानी की स्थिति बहुत खराब हो गया है। सभी तरह के चापाकल पानी देना लगभग बंद कर दिया है। लोगो को पीने के पानी का दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर मंगलवार को पंद्रह गाडी पर टैंक को लोड कर भेजा गया है। सभी गाडी में पांच नल लगाया गया है, ताकि एक बार में पांच लोग पानी ले सके। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पानी आपूर्ति के लिए कनीय अभियंता को भी लगाया गया है।
किस प्रखंड में कितना गारी भेजा गया :
कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि पंडौल प्रखंड में तीन पानी टैंक बाला गारी भेजा गया, जबकि मधवापुर प्रखंड में 4, बिस्फी प्रखंड में 5, बासोपट्टी प्रखंड में 2, बेनीपट्टी प्रखंड में 2, रहिका प्रखंड में 1, हारलखी में 1 पानी टैंक का गारी भेजा गया है।
विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी गारी के संवेदक को निर्देश दिया गया है कि वे दिन में चार बार पानी की आपूर्ति लोगो के घर पर जाकर करेंगे। इस तरह प्रत्येक दिन पांच हजार परिवार को टैंक के माध्यम से पानी की आपूर्ति किया जाएगा।
इस अवसर पर कनीय अभियंता सत्यप्रकाश कुमार सहित जिले के सभी कनीय अभियंता भी मौजूद थे।