आईएसओ पारुल पाण्डे एवं एडिटर उमा केसरी ने नए सत्र में कार्य करने का शपथ लिया
खबर दस्तक
वाराणसी :
इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम का पद ग्रहण समारोह फातमान रोड सिगरा स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़े ही भव्यता के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रिया नारायण डिस्ट्रिक चेयरमैन 312,क्लब संस्थापिका अंजलि अग्रवाल एवं क्लब की पदाधिकारीयों के साथ द्वीप प्रज्वलित नवगठित टीम का अधिष्ठापन किया गया। अध्यक्ष श्वेता मिश्रा, सचिव प्रियंका दुबे, कोषाध्यक्ष डॉक्टर ममता तिवारी एवं आई एस ओ पारुल पाण्डे एवं एडिटर उमा केसरी ने नए सत्र में कार्य करने का शपथ लिया। क्लब के द्वारा कई प्रोजेक्ट किए गए जिनमे वृक्षारोपण, अध्यनरत छात्राओं को स्टेशनरी का सामान, रोटी बैंक को खाद्य सामग्री एवं स्वच्छता के लिए उपयोगी डस्टबिन जुट के झोले का वितरण किया गया। पद ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतरूपा केशरी, निशा अग्रवाल, पल्लवी केसरी, स्वेता कोला, सरोज राय, ममता पांड्या, मीना, रुचि, शालिनी, गीता, मजू, सुषमा सहित क्लब की सभी सदस्य की उपस्थिति रही।