खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मिथिलेश कुमार यादव
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की गांव जामुन चौक स्थित बुधवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधी के द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान सुक्की पंचायत के वार्ड एक के पंच व पूर्व उप सरपंच सह व्यवसायी इंद्रदेव गोईत उर्फ माला जी के रूप में हुआ हैं। गम्भीर रूप से जख्मी को स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया।
बताया जा रहा हैं कि व्यवसायी खजौली बाजार स्थित अपने दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सुक्की जामुन चौक के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुचकर जांच शुरु कर दी हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की सुक्की जामुन चौक के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जख्मी का इलाज चल रहा हैं।