खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर बॉलीवुड की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी पहली बार भागलपुर आ रही हैं। एक अगस्त को होटल राजहंस में आयोजित एक दिवसीय लुक एंड लर्न मेकअप मास्टर क्लास में हिस्सा लेंगी। इस खास कार्यक्रम का आयोजन पल्लवी कुमारी द्वारा किया जा रहा है।इसको लेकर शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजक पल्लवी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओजस राजानी इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर की ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी युवतियों को प्रोफेशनल मेकअप की ट्रेनिंग देंगी। इस मास्टर क्लास में प्रतिभागियों को लाइव डेमो, मेकअप टेक्निक्स और ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जाएगी।पल्लवी ने कहा कि यह कार्यक्रम भागलपुर के लिए एक खास अवसर है उनके अनुभव से स्थानीय मेकअप आर्टिस्ट्स को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।