- जिलाधिकारी स्वंय कर रहे इसकी मॉनिटरिंग
- लोगों से कि अपील की जल्द भरवा कर जमा कर दें फॉर्म
खबर दस्तक
मधुबनी डेस्क :
मधुबनी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सहायक के द्वारा मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग भी किया जा रहा है और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी काफी तेजी से हो रहा है। अभी तक 90 प्रतिशत से भी अधिक गणन फॉर्म का संग्रहण किया जा चुका है, साथ ही 2760611 गणना प्रपत्र (82प्रतिशत) का अपलोडिंग भी किया जा चुका है। गणना प्रपत्र अपलोडिंग में 90 प्रतिशत अपलोडिंग के साथ झंझारपुर प्रथम स्थान पर, वही हरलाखी विधानसभा 78 प्रतिशत के साथ सबसे निचले स्थान पर है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा स्वयं इसकी सघन मॉनिटरिंग कर रहे है। अब मात्र दस दिन बचा है, गणना प्रपत्र भरने के लिए। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जो लोग अभी तक अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को नहीं दिए है, वे अविलंब अपने बीएलओ को उपलब्ध करवाए, ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में छुटे नहीं।
विदित हो कि हाउस टू हाउस सर्वेक्षण 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्त 2025 तक, दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 तक होगा।