- 3 नवंबर 2024 को एकतारा-बिचखाना में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हुई थी सरोवर पंडित की मौत
- मृतक के आश्रित से एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने की मुलाकात
- एमएलसी बिजली विभाग को लगाई क्लास
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के अरेर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई। इस बार परौल पंचायत के झोंझी गांव में काफी नीचे झूल रहे विद्युत तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान झोंझी गांव वार्ड 11 निवासी मोहन साहू के पुत्र रमन साह(35) के रूप में की गई है। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर के आगे दलान पर काम कर रहा था, जहां पास से ही पोल से पोल में जोड़नेवाली बिजली का तार ले जाया गया है, जो उसके दलान के पास बहुत ही नीचे झूल रहा था। जिसमे करंट प्रवाहित हो रही थी। मृतक ने अंधेरे में जैसे ही अपना हाथ ऊपर किया वैसे ही उसका हाथ तार के चपेट में आ गया, जिसके बाद वो छटपटाने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। युवक की मौत होते ही गांव में कोहराम सा मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक चार दिन पहले ही अपनी पत्नी बेबी कुमारी और दो छोटे-छोटे पुत्र प्रणव (3) तथा प्रतीक (डेढ़ वर्ष) को दिल्ली में छोड़कर कोई जरूरी काम से घर आया हुआ था। घटना की खबर गांव में फैलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उधर युवक के मौत से एक ओर जहां पूरा गांव सदमे में है।
वहीं बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि बिजली विभाग को सिर्फ राजस्व वसूली करने से ही मतलब है। कहां तार लुंज पुंज अवस्था में है, इससे कोई लेना देना नही है। पूरे गांव में बेहद ही नीचे से तार झूल रहा है, जो आये दिन मौत का सबब बन रहा है। इस चरमराई व्यवस्था को ठीक करने के लिए हमलोगों के द्वारा कई बार बिजली विभाग के जेई व स्थानीय कर्मी को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने अब तक संज्ञान लेना उचित नहीं समझा, जिसका नतीजा सामने है।
बता दें कि इसी थाना क्षेत्र के एकतारा/बिचखाना में विभाग की लापरवाही के कारण काफी नीचे झूल रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 45वर्षीय सरोवर पंडित की मौत हो गई थी। इधर, झोंझी में युवक की दर्दनाक मौत के बाद से मातम पसरा हुआ था। मृतक की पत्नी बेबी कुमारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। खबर भेजे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिये नही भेजा जा सका था।
परौल पंचायत के झोंझी में करंट लगने से युवक की मृत्यु की खबर मिलते ही विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर बुधवार को मृतक युवक के घर पर पहुंचे। उन्होने परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर मृतक युवक के आश्रित को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया, साथ ही जर्जर विद्युत तार को जल्द-से-जल्द बदलने हेतु कार्यपालक अभियंता विधुत को भी निर्देशित किया।