खबर दस्तक
दरभंगा :
सुमित कुमार राउत
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले देश भर के शिक्षकों को बदायूँ, उत्तर प्रदेश में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बिरौल प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शिवनगर प० के नवाचारी शिक्षक अरविंद कुमार नायक को दशम संतपाल सिंह राठौर स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
ज्ञात हो कि ये पहले भी राष्ट्रीय स्तर के कई पुरुस्कारों से सम्मानित किये जा चुके हैं। प्राथमिक कक्षाओं के सुकोमल बच्चो के लिए इनकी नवाचारी गतिविधियाँ चर्चित रही हैं। 15 जुलाई, 2025 को जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन, बदायूँ, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित समारोह में इन्हें यह सम्मान दिया गया। इस उपलब्धि से दरभंगा जिले के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मंत्री व दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक विनय चौधरी, एमएलसी सुनील चौधरी, पूर्व मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर महासेठ, एक्स एमएलसी सुमन महासेठ, सूड़ी युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पूर्वे, सूड़ी युवा शक्ति,देवधा के अध्यक्ष हरेराम चौधरी, प्रदीप प्रधान, अशोक नायक, राकेश नायक, माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी सह रक्तवीर अमित कुमार राउत, प्रधानाध्यापक अजीत चौधरी, शिक्षिका वंदना कुमारी आदि ने उन्हें बधाई दी है।