खबर दस्तक
मधुबनी :
युवाओं को सिर्फ डिग्रीधारी नहीं, बल्कि हुनरमंद बनने की भी जरूरत है। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार को नगर के गोशाला मोहल्ला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक सह पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने यह बात कही। इन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में प्रारंभिक स्तर से ही कौशल विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की रुचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जाएं। उन्होंने अपने उद्योग मंत्री कार्यकाल के दौरान युवाओं के कौशल विकास को लेकर किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष पंडित ऋषिनाथ झा ने की। उन्होंने कहा कि युवा यदि अपनी क्षमताओं को पहचानें और उसे दिशा दें, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता संभव है।
कार्यक्रम का मंच का संचालन धीरेन्द्र नारायण झा धीरू ने किया।
इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहे।