खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा आयोजित दस दिवसीय नि:शुल्क प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव संसाधन विकास के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद एवं बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।समापन समारोह में गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं टूल्स वितरित किए गए तथा उन्हें भविष्य में अपने कौशल का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुल पच्चिस युवाओं ने नियमित रूप से प्रशिक्षण में भाग लिया।प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रायोगिक मूल्यांकन भी आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं की तकनीकी दक्षता की समीक्षा की गई। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को पाइप फिटिंग, मरम्मत कार्य, उपकरणों के उपयोग एवं जल प्रबंधन आदि की जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह, द्वितीय-कमान अधिकारी, विवेक ओझा एवं हरि नारायण जाट, उप-कमांडेंट तथा अन्य अधिकारीगण एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।अपने समापन उद्बोधन में कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल का ध्येय वाक्य “सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” केवल सीमा की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु बल सदैव प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि युवा स्वावलंबी बन सकें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।