खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने केवटी प्रखंड क्षेत्र के बरियौल, असराहा एवं माधोपट्टी पंचायत में बन रहे लगभग आठ करोड़ के पंचायत भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. झा ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। पंचायत के जनप्रतिनिधियों को तथा पंचायत के निवासियों को सुविधा देने के उद्देश्य से पंचायत सरकार भवन बनवाए जा रहे हैं।
इस पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तर के सभी सरकारी कर्मचारी बैठेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, यहां से ही सारे कार्य होंगे। विधायक ने कहा विकास कार्यों का कार्यान्वयन युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा हैं। मेरी कोशिश हैं कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास की किरण पहुंचे, इसके लिए सतत प्रयास कर रहा हूँ। जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बताते हुए विधायक ने कहा कि आमजनों की आवाज बनकर मै हमेशा काम किया। सड़क से लेकर सदन तक आमजनों के लिए मैं कार्य किया और करता रहूंगा।
इस मौके पर केवटी पश्चिमी-1 एवं पश्चिमी-2 के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार निराला, निर्भय कुमार, माधोपट्टी पंचायत के मुखिया रूबी देवी, पंचायत समिति श्रवण सहनी, इंद्रजीत महराज, राजेश शर्मा, रामनरेश यादव, राकेश , उमेश पासवान, सुमित लाल दास, कार्तिक, बलराम, ज्ञान रंजन चौधरी, श्रवण मिश्र, अशोक ठाकुर, खुर्शीद आलम, नौशाद अहमद, मो. शमशाद अहमद, ललित यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।