खबर दस्तक
दरभंगा/मनीगाछी :
दरभंगा जिले के मनीगाछी में एनएच-27 पर राजे टॉल प्लाजा के निकट बीच सड़क पर सामान लदे ट्रक में पीछे से ठोकर लगने से दो दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह घायल हो गए। घटना गत 12 जुलाई की आधी रात करीब बारह बजे की बतायी जाती है। ठोकर लगने की घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार निकल पड़ी। घटना की जानकारी पाकर वहां पहुंचे टॉल प्लाजा के कर्मियों एवं स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को निकालने में अहम भूमिका निभाई।
स्थानीय पुलिस द्वारा 112, 102 एवं 1033 पर आपातकालीन डायल करने से सकरी, भालपट्टी सहित अन्य थानों की पुलिस तथा मनीगाछी, तारडीह सहित अन्य जगहों से एंबुलेंस वहां पहुंचे और घायल यात्रियों को जगह जगह अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया। इधर टॉल प्लाजा के एंबुलेंस कर्मी तथा अन्य सभी कर्मियों ने सभी यात्रियों को चिकित्सा के लिए अस्पतालों में पहुंचाने का काम किया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे के भाग के परखच्चे उड़ गए।
इस घटना में विशेष रूप से जख्मी बस चालक की हालत नाजुक बताई जाती है। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एनएच-27 राजे टॉल प्लाजा से पांच सौ मीटर पश्चिम बीच सड़क पर इंजन में गड़बड़ी के कारण सामान लदा जेएच05बीबी-3705 नम्बर की ट्रक खड़ा था। इसी दौरान पटना से सिल्लीगुड़ी जा रही डबल डेकर बीआर06पीइ-7661 नम्बर की बस के चालक ने पीछे से ट्रक में ठोकर मार दी। बस में सौ के करीब यात्री सवार थे। अचानक हुई इस ठोकर से यात्रियों के बीच हुई असामान्य घटना में किसी के माथे में जोरदार टक्कर लगी, तो किसी के हाथ पैर टूटे।
यात्रियों के बीच निकली चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और यात्रियों को बाहर निकालने लगे। ऐसा माना जाता है कि देर में चालक को झपकी लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह खड़े ट्रक से टकरा गया। घटना के बाद दुर्घटना ग्रस्त बस और ट्रक को जप्त कर लिया गया है।
इस बाबत मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के अनुसार घायल यात्रियों के जगह-जगह ईलाज में रहने से उनके संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में बस एवं ट्रक के मालिकों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। वैसे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।