- जिला प्रशासन के अधिकारी है मौन
खबर दस्तक
कैमूर :
एक समय शहर की पहचान और गर्व का प्रतीक रहे भभुआ हवाई अड्डे की स्थिति आज दयनीय हो चुकी है। जहां कभी यात्री विमानों की आवाजाही होती थी, वहां अब गंदगी, कूड़ा-कचरा और मरे हुए जीव-जंतुओं के सड़ने की बदबू ने पूरे इलाके को नारकीय बना दिया है। स्थानीय लोगों व हवाई अड्डा शहर के लोगों के लिए सुबह-शाम टहलने और बच्चों के खेलने का महत्वपूर्ण स्थान हैं। लेकिन अब यहां फैली गंदगी और दुर्गंध के कारण न केवल लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
समाजसेवी शिवम कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य पर बुरा असर इस जगह पर टहलने व खेलने आने वाले लोगों को है आसपास फैली गंदगी और सड़ते हुए मरे जीवों से उठने वाली बदबू के कारण उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई होती है। साथ ही, संक्रमण और बीमारियों के खतरे भी बढ़ गए हैं। बच्चे यहां खेलने आते है लेकिन अब यह जगह इतनी गंदी हो चुकी है कि बदबू के कारण कुछ ही मिनट खड़े रहना मुश्किल हो जाता है। प्रशासन की अनदेखी स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शिकायतों के बावजूद, सफाई अभियान नहीं चलाया जा रहा है, जिससे स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। इस प्रकार की गंदगी और खुले में मरे हुए जीवों का पड़े रहना गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है। नगर निगम और प्रशासन को तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए। स्थानीय लोगों का मांग है जल्द-से-जल्द हवाई अड्डे की सफाई कर इसे दुर्गंध और गंदगी से मुक्त किया जाए, साथ ही इस क्षेत्र में नियमित सफाई अभियान चलाने और कूड़ा प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने की अपील की गई है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान करे, ताकि भभुआ हवाई अड्डा एक बार फिर से स्वच्छ और सुंदर जगह बन सके।