जनसंख्या नहीं रुकी, तो थमेगा विकास : डॉ कुमार अमन
खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रखंड में परिवार नियोजन को लेकर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अमन के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ कुमार अमन ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण केवल आंकड़ों का खेल नहीं है। बल्कि यह संसाधनों पर बढ़ते दबाव को दर्शाता है। यदि हम अगली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और निरोग जीवन देना चाहते हैं, तो हमें आज ही परिवार नियोजन अपनाना होगा। यह केवल सरकार की नहीं हर नागरिक की जिम्मेवारी है।
मौके पर बीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि पुरुष नसबंदी पर मिथक तोड़ने की आवश्यकता है। पुरुष नसबंदी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भ्रांतियां फैली है कि पुरुष नसबंदी के बाद उनके अंदरुनी ताकत में कमी हो जाता है, जबकि यह पुरी तरह गलत है। यहां उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि महिला बंध्याकरण के तुलना में पुरुष नसबंदी ज्यदे सरल, सुरक्षित और प्रभावी है। इस से न तो कमजोरी आती है और न तो कार्यक्षमता घटती है। जरुरी है कि पुरुष जिम्मेदारी लें और परिवार नियोजन का हिस्सा बने।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अमन ने बताया कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वालों को मुफ्त में मिलेगी हर सेवाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, गर्भ निरोधक गोलियां, कापर-टी, गर्भ निरोधक इंजेक्शन जैसी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत लाभार्थियों और उत्प्रेरकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 3000 और उत्प्रेरक को 400 महिला बंध्याकरण पर लाभार्थी को 2000 और उत्प्रेरक को 300 प्रसव उपरांत बंध्याकरण पर लाभार्थी को 3000 और उत्प्रेरक को 400 कापर टी लगाने पर लाभार्थी को 300 और उत्प्रेरक को 150 अंतरा सूई लगाने पर लाभार्थी और उत्प्रेरक को 100-100 उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफलता में आशा कार्यकर्ताओं और जीविका दीदीओं की भूमिका अहम होती है।
इस अवसर पर डॉ कुमार अमन, संसाधन के चिकित्सा पदाधिकारी बीसीएम राजेश कुमार, लेखापाल ब्रह्मदेव प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका, आशा और फेसिलिटर ने भाग लिया।