- मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, उपमुख्य पार्षद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत वार्ड 18 के आमजनों ने पानी की किल्लत और नगर पंचायत प्रशासन के रवैये से नाराज होकर शुक्रवार को मधुबनी पुपरी स्टेट हाइवे-52 मुख्य सड़क को जाम कर दिया, साथ ही नगर पंचायत प्रशासन, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं। सड़क पर उतरे जल संकट से जूझ रहे वार्ड 18 के वासियों ने बताया कि करीब चार-पांच दिनों से अधिकांश चापाकल सूखे पड़े हैं, एक बूंद पानी भी नही टपक रहा है। एक दो चापाकल चालू अवस्था में है, जहां मुहल्ले के सभी लोग लाइन में लगकर बारी-बारी से पानी भरकर भंडारण कर पा रहे हैं, जो नाकाफी है।
वहीं शंकर राम, लखिन्दर राम, कारी राम, अनिल राम व प्रभु राम सहित अन्य लोगों ने कहा कि स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि खाना बनाने के लिये भी पानी लाने की जदोजहद करनी पड़ रही है, जिसके वजह से मजदूर वर्ग के लोग अपने काम करने भी नही जा पा रहे हैं। इतनी परेशानी झेलनी के बाद भी पानी की घोर किल्लत बनी हुई है। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच लोगों को अपनी प्यास बुझाने को लाले पड़ रहे हैं। सुबह शाम नगर पंचायत के पानी टैंकर की ओर टकटकी लगाएं बैठे रहते हैं।
लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है। जबकि, वार्ड पार्षद नथुनी राम ने बताया कि जल की इस विकराल समस्या के संबंध में लगातार नगर पंचायत प्रशासन, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जेई सहित अन्य अधिकारियों को लेटर, व्हाट्सएप मैसेज, फोन आदि के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन कोई संज्ञान लेना उचित नहीं समझते हैं। कई अधिकारी तो फोन ही नहीं उठाते हैं। आमजनों की समस्या से एसी में बैठने वाले अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है। ऐसी स्थिति में लोग क्या करे और कहां जाये? विवश होकर लोग अब सड़क पर उतरने को बाध्य हो गये हैं।
बताते चलें कि लगातार बढ़ रहे तापमान से ना केवल चापाकल सुख रहे, बल्कि चापाकलों में लगे मोटर से भी पानी नही निकल पा रहा है। तमाम नदी, नाले, नहर व जलाशय सूखे पड़े हैं। भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है और यह स्थिति नगर पंचायत मुख्यालय भर की ही नही बल्कि अधिकतर ग्रामीण इलाकों की भी है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि करोड़ों रूपये खर्च कर लगाये गये नल जल भी अनुपयोगी साबित होता प्रतीत हो रहा है। उधर, सड़क जाम होने से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। कुल मिलाकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहे और राहगीर हलकान व परेशान रहे।
उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। फिर थानाध्यक्ष ने एसडीएम से मोबाइल से बात कराया, जहां एसडीएम के द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया जा सका और तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।