- नवकरही में वार्ड 10 के वार्ड सदस्य पद पर प्रबोध यादव तीन वोट से विजयी
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के पाली में सरपंच और नवकरही में वार्ड सदस्य के लिये उपचुनाव प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। बुधवार को दोनों पदों के लिये मतदान कराया गया था। वहीं शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यालय के कटैया रोड में स्थित श्री लीलाधर +2 उच्च विद्यालय में मतगणना कराया गया। मतगणना के लिये दो टेबल बनाये गये थे। एक टेबल पर तीन सहित दोनों टेबल पर छह मतगणना कर्मियों को काउंटिंग में लगाया गया था। कुल आठ राउंड में मतगणना कराया गया। मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह करीब 8बजे शुरू हुई, जो लगभग 10बजे तक चली। सर्वप्रथम पाली पंचायत के सरपंच पद के लिये मतगणना कराई गयी, जिसमें उपेंद्र यादव को सबसे अधिक 1361 मत प्राप्त हुए। वहीं रत्नेश मिश्र को 969 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह श्री यादव ने श्री मिश्र को 392 मतों के अंदर से पराजित किया। पाली पंचायत की मतगणना संपन्न होने के उपरांत नवकरही पंचायत वार्ड 10 वार्ड सदस्य पद के लिये मतगणना कराई गई, जिसमें प्रबोध यादव को 106 तथा जयशंकर दत्त को 103 मत प्राप्त हुए। इस तरह श्री यादव ने श्री दत्त को मात्र 3 वोटों के अंतर से हराया।
इधर, मतगणना संपन्न होने के बाद ही आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने निर्वाचित सरपंच उपेन्द्र यादव और वार्ड सदस्य प्रबोध यादव को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी सौंप दिया। उधर, मतगणना को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी।