खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
भाजपा विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक अरुण शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्रखजौली विधानसभा के प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से मिल जनसमस्या से अवगत हुए। इस दौरान उन्होने लोगों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर उन्होने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की किरण को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिस तरह चार सौ की जगह ग्यारह सौ रुपये किया गया है, निश्चित रूप से समाज के कमजोर वर्गों में सबलता बढ़ेगी। सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक मिसाल कायम किया है। कहा कि बिहार के माता एवं बहनों की मांग पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। एनडीए की सरकार ने न्याय के साथ विकास की अवधारणा को जनकल्याण से जोड़कर रखने के कारण बिहार के सभी क्षेत्रों में विकास तेजी से हो रही है।
इस मौके पर पश्चमी मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि शम्भूनाथ ठाकुर, सुमित कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी, राम विनय सिंह, शिव शंकर सिंह, नवीन सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।