खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के भैरवा श्रावणी मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां काफी तेज हो गई है। कोकला चौक से भैरवा नरसाम तक सड़क की मरम्मत का कार्य तेज कर दिया गया है। कोकला चौक से नरसाम तक छह किलोमीटर सड़क जहां-जहां उबर-खाबर है, वहां जेसीबी की सहायता से समतल करने का काम भी तेज कर दिया गया है। एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को श्रावणी मेला से पूर्व सड़क पर मरवत करने का निर्देश दिया है। वही मंदिर परिसर में बनाए जा रहे हैं पोखर घाट का निर्माण कार्य तेज गति से चल रही है। पोखर घाट का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 10 लाख रुपए की लागत से की जा रही है।
विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल के अनुशंसा पर घाट का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को स्नान करने तथा पूजा पाठ में सहायता मिलेगी।
वहीं षस्टम वित्त आयोग की मदद से भैरवा मंदिर परिसर में पुर्व से बने चहार दीवारी को ऊंचा करने का काम पूरा हो चुका है। जल भरने वाली जगह बलहा में भी साफ-सफाई का काम सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में की जा रही है। अभियंता प्रभात कुमार,जेई चुन्नी कुमार, कोकिला चौक से बन रही सड़क कार्य का निरीक्षण किया।