खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित किसान भवन परिसर में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति प्रखंड इकाई खजौली की बैठक मंगलवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष रामसागर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बुधवार को आहूत बिहार बंद की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरुद्ध प्रखंड के स्थानीय बाजार सहित सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थान को बंद करवाने का निर्णय लिया। वहीं अंबेडकर चौक के पास सड़क जाम करने का निर्णय लिया।
इस मौके पर राजद नेता व पूर्व जिप सदस्य विरेन्द्र प्रसाद यादव, सीपीआई अंचल मंत्री सूर्य नारायण महतो, प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष शुशील झा, विशेश्वर झा, प्रमोद झा, मिथिलेश कुमार यादव उर्फ महंथ जी, रामनाथ यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ झबर, रामसती देवी, हुकुमदेव यादव, अमर राण, तनुक लाल राम आदि उपस्थित थे।