खबर दस्तक
मधुबनी :
बिहार में चुनाव से पूर्व वोटर पुनरीक्षण को लेकर जिले के बाबूबरही के महेशवारा पंचायत के बूथ नंबर 295 के बीएलओ वीरेंद्र कुमार एवं सहयोगी जीविका सीएम दीदी सरोज श्रीवास्तव एवं अमेरिका कुमारी द्वारा डोर-टू-डोर मतदाताओं को जागरूक करके फार्म भराकर जमा ली जा रही है।
बीएलओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कुल मतदाता 1067 में से प्रथम चरण में 500 मतदाताओं के हर घर में फार्म उपलब्ध कराया गया, शेष मतदाताओं की फॉर्म कार्यालय से प्राप्त होने के बाद वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई तक लगभग 101 मतदाता फार्म को दुरुस्त कर दस्तावेज के साथ ऑनलाइन कर दिया गया है। बीएलओ ने बताया कि सहयोगी जीविका दीदी के अहम सहयोग से हर घर से मतदाताओं की फॉर्म दस्तावेज के साथ उपलब्ध हो रही है। बीएलओ ने बताया कि जीविका सीएम दीदी को प्रतिदिन सुबह 8 बजे में बीएलओ के साथ फोटो खींचकर ऑनलाइन करके ही क्षेत्र भ्रमण में जाना है और संध्या 6 बजे में कार्य को बंद करने वक्त अपना बीएलओ के साथ फोटो खींचकर ऑनलाइन करने के बाद ही अपने घर की प्रस्थान करेगी। बीएलओ ने बताया कि वोटर पुनरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है। चुनाव आयोग की निर्धारित तिथि से पूर्व ही वोटर पुनरीक्षण कार्य को पूरा करने की दाबा की है।