खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव में अगामी विधानसभा चुनाव में बिहार बदलाव के लिए सभा आयोजित किया गया है। इस सभा की अध्यक्षता ग्रामीण भूतपूर्व सैनिक रामवृक्ष रान और मंच संचालन पूर्व जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने किया। इस मौके पर मधुबनी जिले में चुनाव अभियान समिति के सदस्य सागर सिंह, पूर्व जिला संयोजक विरेन्द्र यादव, जयनगर अनुमंडल के जिला संगठन अध्यक्ष रामनारायण पंडित, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, प्रखंड संयोजक संतोष मंडल, विधानसभा प्रभारी रामकृपाल यादव और अजय कुमार साह, पूर्व जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा, संभावित प्रत्याशी रुपम कुमारी, चुनाव अभियान समिति के सदस्य सागर सिंह, रामचंद्र पासवान समेत अन्य ने सभा को संबोधित किया। खजौली विधानसभा के संभावित प्रत्याशी व दुल्ली पट्टी मुखिया रुपम कुमारी के द्वारा चुनाव अभियान समिति के लिए आयोजित खजौली विधानसभा में सबसे पहले प्रथम बड़ी सभा एक हजार से अधिक लोगों के साथ की है। यह बिहार बदलाव के लिए सभा है। रुपम कुमारी ने बिहार बदलाव में गरीबी से निकलने का रास्ता, शिक्षा के क्षेत्र में कहा स्कूल में बच्चों के लिए बस्ता जरूरी है। सभी लोगों से अगामी 09 जूलाई को उमगांव में प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव यात्रा पर में शामिल होने का निमंत्रण संभावित प्रत्याशी रूपम कुमारी ने दिया।
मौके पर सभी वक्ताओं ने रुपम कुमारी को ईमानदार, समाजसेवी जनसुराज के लिए चार वर्षों से सक्रिय खजौली विधानसभा मौजूद रहने के कारण उपयुक्त प्रत्याशी बतलाया। सभी ने प्रशांत किशोर के विचार धारा और जनसुराज के सिद्धांत को जनता के लिए कल्याणकारी बतलाया। प्रशांत किशोर के बदलाव यात्रा में उमड़ रही भीड़, साथ ही विधानसभा प्रत्याशी के बदलाव सभा में ग्रामीण स्तर पर भीड़ उमड़ रही है। विभिन्न सर्वे में प्रशांत किशोर के बढ़ रहे ग्राफ और सभी नेता के घटते ग्राफ से स्पष्ट है कि जनसुराज पार्टी का इस बार सरकार बनाना तय है। सरकार बनते ही दिसम्बर से वृद्धा पेंशन प्रशांत किशोर के द्वारा पूर्ण घोषित 2000 रूपया मिलने लगेगा और साथ ही सभी पांच सिद्धांत लागू भी किए जाएंगे।