- अध्यक्ष अमरेश पांडे ने क्लब के विभिन्न योजनाओं पर अपने विचार किया प्रस्तुत
खबर दस्तक
वाराणसी :
अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी के वाराणसी मंडल में स्थित रोटरी क्लब काशी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह मंडुवाडीह स्थित होटल ब्लिस बनारस के सभागार में उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। समारोह में मण्डल के अन्य अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष व अन्य गणमान्य नागरिकों के अलावा क्लब के सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में मंडलाध्यक्ष ने सामाजिक सरोकार से जुड़े स्वास्थ्य, शिक्षा पर्यावरण जागरूकता आदि विषयों पर एक सारगर्भित योजना का उल्लेख किया।
पदग्रहण के साथ ही मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा का आयोजन एवं वर्ष पर्यन्त आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अमरेश पांडे ने क्लब के विभिन्न योजनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किया अंत में सुरुचिपूर्ण रात्रि भोज का सभी ने आनंद लिया।
समारोह में मुख्य रूप से पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका,माजिद ख़ान,अरुण तिवारी रो. अश्वनी श्रीवास्तव,डॉ विजय पराशर,डॉ श्रेयांश द्विवेदी आदि के साथ ही अध्यक्ष अमरेश पांडे व सचिव रमाशंकर जायसवाल उपस्थित रहे।