खबर दस्तक
मधुबनी :
सुमित कुमार राउत
“संविधान की धारा 326 के तहत बिहार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से संबंधित किये जा रहे विशेष
गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इसमें सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे न केवल मतदाता सूची अद्यतन होगी, बल्कि इसमें मुद्रित मतदाता चुनाव के समय अपने मतदान का प्रयोग कर अपनी सरकार भी चुन सकेंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह अपने-अपने बीएलओ से संपर्क कर अथवा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर गणना प्रपत्र प्राप्त/डाउनलोड कर इसे निश्चित तौर पर अपने बीएलओ को 25 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध करा दें, ताकि उनका नाम अद्यतन मतदाता सूची में प्रविष्ट रह सके, जिससे कि वह चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भिक रूप से कर सकें।”
यह बातें खजौली के विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक अरुण शंकर प्रसाद ने बासोपट्टी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार और अंचल अधिकारी कुमारी पूजा द्वारा उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाने के दौरान कही। इस अवसर पर बीएलओ रीना कुमारी और सहायक बीएलओ दिनेश पासवान भी मौजूद रहे। विधायक सह सचेतक अरुण शंकर प्रसाद ने मौके पर अपना गणना प्रपत्र भरकर उन अधिकारियों को सौंप दिया।