खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी शहर में सड़क चौड़ी करण होने के कारण सड़क किनारे लगे पोल सड़क के बीच में आ गया, जिसके वजह से दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए बिजली विभाग के द्वारा पोल पर रंगीन पन्नी लगाया गया है।
विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि शहर में कई जगह नगर निगम के द्वारा सड़क निर्माण के साथ ही सड़क चौड़ी करण किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण होने के कारण पूर्व से सड़क के किनारे लगे बिजली पोल अब सड़क के बीच में आ गया है।
सड़क चौड़ीकरण के कारण बिजली पोल को हटाने को लेकर निर्माण एजेंसी के द्वारा बिजली विभाग को कोई सूचना नहीं दिया गया और निर्माण एजेंसी के द्वारा बिजली पोल के साथ ही सड़क निर्माण कर दिया गया। कुसुम ने कहा कि पूर्व में लगे बिजली पोल को हटाने को लेकर निर्माण एजेंसी को आवेदन देना पड़ता है। आवेदन के आलोक में विभाग के द्वारा पोल को शिफ्टिंग करने के लिए राशि जमा करना पड़ता है। बिना शिफ्टिंग चार्ज के विभाग कोई पोल नहीं हटा सकती है। विभाग के द्वारा तत्काल निधि चौक से हनुमान मंदिर स्टेशन तक सड़क के बीच में पड़ने वाले तीन दर्जन से ज्यादा पोल पर रंगीन पन्नी लगाया जा रहा है, ताकि रात के समय में लाइट की रोशनी पर पोल दिखाई दे। इसलिए रंगीन पन्नी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।