खबर दस्तक
मधुबनी डेस्क :
भाकपा-माले से संबद्ध खेग्रामस(खेत ग्रामीण मजदूर सभा) की जिला कमिटी की बैठक शनिवार को मधुबनी जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों पर बढ़ते हमलों की गहरी चिंता जताई गई और “मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” जन अभियान को ज़िले के हर गांव तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता खेग्रामश जिला अध्यक्ष उत्तिम पासवान ने की तथा संचालन जिला सचिव कामेश्वर राम ने किया। इसमें कई प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों के हालात साझा किए।
मौके परभाकपा-माले युवा नेता मयंक कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन के आह्वान पर 9 जुलाई को देश भर में मजदूरों की हड़ताल को मजबूती से सफल बनाया जाएगा। वहीं, इस बाबत मधुबनी ज़िले में भाकपा-माले और महागठबंधन पूरी ताक़त से सड़क पर उतरेंगे। मजदूरों की चार लेबर कोर्ट को हटाओ और बिहार के ग़रीबों को वोट से बेदखल करने की साज़िश के ख़िलाफ़ हम चुप नहीं बैठेंगे। बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र पर जो हमला हो रहा है, उसके खिलाफ मधुबनी में ज़बरदस्त चक्का जाम होगा।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में आज एक तरफ पूंजीपतियों के हित में सरकारें जनविरोधी नीतियाँ लागू कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता के मताधिकार, आज़ादी और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले हफ्तों में खेग्रामस कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर जनसभाएँ करेंगे, लोगों को संगठित करेंगे और लोकतंत्र के बचाव की इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप देंगे।