लोहा चौक के सोना दुकान में चोरी, पुलिस लापरवाही का नतीजा : दिलीप झा
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड में देर रात लोहा चौक पर एनएच-527बी के पश्चिम में अवस्थित सोना-चांदी के पक्का दुकान अनील ठाकुर के दुकान में चोरों ने दस इंच दिवाल को ईंट निकालकर लगभग चार लाख के जेवर सहित नगदी राशि एक बजे रात में चोरी कर लिया। बता दें कि दुकानदार अनिल ठाकुर राजनगर के रहने वाले हैं और लोहा चौक पर लम्बे अरसे से सोना-चांदी का दुकान कर रहे हैं और उनके दुकान में तीसरी बार चोरी किया गया है।
इस बाबत सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य व कार्यकारी सचिव दिलीप झा ने कहा कि लोहा चौक के व्यवसाई काफी दहशत में हैं। आए दिन लोहा चौक पर लगातार घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि एनएच के पश्चिम में दुकान अरेर थाना है और सड़क के पुरब में कलुआही थाना है, जो लोहा चौक दोनों थाना में सिमा वर्ती पड़ता है। यह चोरी घंटों में किया गया है, जो कहीं-न-कहीं पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। श्री झा ने जिला पुलिस पदाधिकारी से लोहा चौक पर पुलिस चौकी खोलने की मांग किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सही से गस्ती भी नहीं करती है, जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों में चोरी को लेकर पुलिस पर काफी आक्रोश है।
वहीं, व्यवसाई भोगेंद्र राय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश अपराधी चोरी करते स्पष्ट देखा जा रहा है। पुलिस ईमानदारी पुर्वक जांच करे, तो अपराधी का खुलासा हो जाएगा।
आक्रोश व्यक्त करने वाले में पूर्व मुखिया निभाष कुमार राय, विश्वनाथ प्रसाद, प्रमोद झा, शंकर झा सहित अन्य दुकानदार थे।