खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
राकेश कुमार यादव
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के भैरवा श्रावणी मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम सारंग पाणि पांडेय एवं एसडीपीओ अमित कुमार संयुक्त नेतृत्व में भैरवा मंदिर परिसर, जल भरने वाले स्थान बलहा घाट सहीत कई स्थानों निरीक्षण किया।
इस मौके पर पुलिस बल की तैनाती, कंट्रोल रूम, मेडिकल कैंप सहीत कई बिंदुओं पर उपस्थित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिये।
मौके पर एसडीएम ने कहा कि मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस बल के समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी। श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। जल भरने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग हैं। जलाभिषेक के दौरान औंसी चौक से बेंगरा और परसौनी से कोकला चौक तक प्रशासन की पूरी टीम सतर्कता के साथ कार्य करेगी। वही रामुनिया मोड एवं हाजी साहेब के घर के पास मेटर डिटेक्टर लगाए जाएंगे। कोकला चौक एवं भैरवा के पास वाच टावर लगाया जाएगा। आधे दर्जन स्थानों पर टॉप गेट लगेगी, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। जलाभिषेक शांतिपूर्ण हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस और तैनात किए जाएंगे। सारे निवास में पुलिस बल के साथ सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगाया जाएगा। साफ-सफाई एवं बिजली, नि:शुल्क दवा, पानी और ठहराब के साथ शांतिपूर्ण जलाभिषेक को लेकर कार्य की जा रही है।
इस मौके पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।