- लगाए गए स्ट्रीट लाइट का रखरखाव की जाएगी
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी नगर निगम के विस्तारित वार्डों में स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी। लगाए गए स्ट्रीट लाइट का रखरखाव की जाएगी। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति के सदस्य सचिव नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता के अलावा सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, कनीय अभियंता, उर्जा विभाग अनिल कुसुम, नगर निगम के कनीय अभियंता जय प्रकाश कुमार व संबंधित वार्ड के पार्षदगण सदस्य बनाए गए है। समिति द्वारा सर्वेक्षण कर आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाईट की संख्या का निर्धारण करेंगे। समिति द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण के उपरांत चयनित स्थानों पर पूर्व से अवस्थित विद्युत पोल पर ही जरूरत के अनुसार स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी। स्ट्रीट लाईट की संख्या के निर्धारण के पूर्व उस पर व्यय होने वाले विद्युत विपत्र की देयता की सक्षमता का आंकलन कर सशक्त स्थायी समिति तथा बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाना है।
नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि समिति के नामित सदस्यों द्वारा विस्तारित क्षेत्रों में अवस्थित विद्युत पोलों का वार्डवार सर्वेक्षण कर स्ट्रीट लाईट के लगाने के लिए प्रस्ताव समर्पित किया जाना है।
मेयर अरुण राय ने कहा कि विस्तारित वार्डों के अलावा पुराने वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पूर्व से ही भेजा गया है। पुराने वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के दिशा में एक बार फिर से ठोस पहल की जाएगी। इधर, वार्ड 24 के पार्षद व सशक्त अस्थाई समिति सदस्य जमील अंसारी ने बताया कि विस्तारित वार्डों के अलावा पुराने वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया जाना चाहिए। पुराने वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगातार आवेदन दिया जाता रहा है। करीब छह माह पूर्व भी निगम के सभी वाडों से स्ट्रीट लाइट के लिए आवेदन लिया गया था। विस्तारित के साथ-साथ पुराने वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल किया जाना चाहिए। पार्षद मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वार्डों में स्ट्रीट लाईट लगाने में तेजी लाने की जरूरत है।